You are currently viewing अजर-अमर महादेव मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा,धर्म ध्वजा से अटी घुमन्तु बस्ती, भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंजी बस्ती

अजर-अमर महादेव मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा,धर्म ध्वजा से अटी घुमन्तु बस्ती, भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंजी बस्ती

घुमन्तु जाति बस्ती की 1300 महिलाओं ने निकाली विशाल कलश यात्रा

अजर-अमर महादेव मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा,
धर्म ध्वजा से अटी घुमंत बस्ती, भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंजी बस्ती
कल मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, हवन, विशाल धर्मसभा का आयोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घुमन्तु जाति उत्थान न्यास के तत्वावधान घुमंतु जाति कार्य के अखिल भारतीय प्रमुख दुर्गादास और संतों के सानिध्य में 23 जनवरी को कलश यात्रा के साथ मूर्तियों का नगर भ्रमण और पौषबड़ा का कार्यक्रम आयोजित किया गया , इस तरह 24 जनवरी को सुबह हवन, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, विशाल धर्मसभा के साथ महाप्रसादी का आयोजन होगा
घुमन्तु जाति महानगर संयोजक राकेश कुमार शर्मा एवं इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के मौके पर छोटी काशी में चेतना नगरी जयसिंहपुरा खोर घुमंतु बस्ती में भव्य मंदिर निर्माण,कलश यात्रा, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हवन, विशाल धर्मसभा और महाप्रसादी का आय़ोजन करवाया जा रहा है, कार्यक्रम में शिक्षा एवं पंचायतीराज कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर, जल संसाधन विभाग के कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, धर्म सभा में जयपुर प्रांत के प्रांत प्रचारक बाबुलाल कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका RANA के अध्यक्ष और ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ राम मंदिर, अमेरिका के फाउंडर प्रेम भंडारी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे,अमेरिका में ड्यूश बैंक के डायरेक्टर पंकज ओझा, हरियाणा में राज्य सूचना आयुक्त प्रदीप कुमार शेखावत, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य, निम्स मेडिकल यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर पंकज सिंह,चौमूं में सिद्धी विनायक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डॉ.एलएन रूंडला, शेखावटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सर्वेश शरण जोशी सालासर बालाजी के पुजारी डॉ विष्णुदत्त शर्मा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे,
आज अजर-अमर महादेव मंदिर से सैकड़ों महिला भव्य कलश और माताजी, रामदेवजी और बालाजी की मूर्तियों का नगर भ्रमण कराया गया और उसके बाद विशेष पूजन के साथ पौष बड़ा प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, कल 24 जनवरी को सुबह हवन के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, धर्म सभा और महाप्रसादी का कार्यक्रम होगा, जिसमें जयपुर शहर की घुमंतु जातियों के बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे, कार्यक्रम के बाद शाम को घुमंतु जाति के लोग लग्जरी बसों द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए रवाना होंगे, , स्थानीय पार्षद नंदकिशोर सैनी ,सुरेश सैनी समेत घुमंतु जाति उत्थान कार्यों में जुटे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे
ज्ञात हो कि प्रदेश के करीब 60 लाख से अधिक 32 घुमंतु-अर्द्धघुमंतु जातियों के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के घुमंतु जाति उत्थान न्यास द्वारा जनजागरण के साथ इन जातियों को मुख्य धाराओं से जोड़ने के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराकर ऐसे कई रचनात्मक कार्य आयोजित करता रहा है, इससे पहले अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद घुमंतु जाति के लोगों को रामलला के दर्शन करवाए थे, मेवाड़ दर्शन समेत कई ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं, घुमंतु जाति उत्थान न्यास द्वारा उन जातियों के बच्चों के लिए प्रदेशभर में आवासीय छात्रावास संचालित कर जीवन को नई दिशा देना का सतत कार्यक्रम में भी जारी है

This Post Has 24 Comments

Leave a Reply