अलवर में घुमंतु परिवार सदस्यों के बनवाए मतदाता पहचान पत्र, मतदान केन्द्र पहुंचा घुमंतू परिवार
जयपुर। घुमंतु जाति उत्थान, न्यास के तत्वाधान में घुमंतु समाज बस्तियों में सरकारी योजनाओं के लिए आवश्यक दस्तावेज बनाने का कार्य किया जा रहा है। अलवर शहर में पिछले कई वर्षो से रहे रहे घुमंतु परिवारों के लोगों को मूल दस्तावेजों के अभाव में राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता का लाभ नहीं मिल रहा था। ऐसे में घुमंतु जाति उत्थान न्यास कार्यकर्ताओं ने विभिन्न घुमंतु बस्तियों में रह रहे परिवारों को दस्तावेज बनवाने के लिए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है एवं दस्तावेज तैयार कराने में सहायता की जा रही है। रविवार को शहर के मतदान बूथ केन्द्रों पर लगे कैम्प में मतदान के योग्य परिवार के सदस्यों केे मतदाता परिचय पत्र फार्म भरवाए गये। अलवर घुमंतु कार्य जिला संयोजक रमेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया इन परिवारों को दस्तावेजों की कमी के कारण सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। हमारे द्वारा अलवर नगर में आज घुमंतू जातियों के मतदान पहचान पत्र बनवाए गए
गत सितम्बर अक्टुबर महिने में अलवर जिले में घुमंतु समाज की बस्तियों में दस्तावेज सम्बन्धित समस्याओं का समाधान कराया गया। जिसमें उमरैण में छह जनों की पिछले नौ माह से बंद वृद्धावस्था पैंशन के दस्तावेज कमी दूर करा पैंशन शुरू कराई गई। प्रांत कौशल कार्य संयोजक अश्विनी जावली ने बताया गत माह में पैंशन दिलाने का कार्य किया गया साथ ही हरसौली, मुण्डावर में आधार कार्ड बनवाएं गए,जन्म प्रमाण पत्र बनवाए साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पांच लोगों को लाभान्वित कराया गया।