धौलपुर । घुमन्तू जाति उत्थान, न्यास के तत्वाधान में स्थानीय पैलेस रोड़ स्थित वाटिका परिसर में प्रबुद्धजन गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय घुमंतू कार्य प्रमुुख दुर्गादास जी एवं राजस्थान क्षेत्र कार्य प्रमुख महेन्द्र सिंह जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाजसेवी मुरारीलाल सिंघल, विमल भार्गव, आकाश गर्ग एवं वेदप्रकाश विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
उपस्थित प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कार्य प्रमुख दुर्गादास जी ने कहा देश, समाज और अपने धर्म की रक्षा करने की प्रतिज्ञा के कारण इस वर्ग को घुमंतू बनना पड़ा। वर्षो से उपेक्षापूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे घुमंतू समाज के लोगों को राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए घुमंतू जाति उत्थान न्यास के कार्यो की जानकारी दी उन्होंने कहा शिक्षा, आवास रोजगार और सुरक्षा के लिए हमें सरकारों के साथ मिलकर सतत् प्रयास करना होगा।
दो सत्रों में आयोजित संगोष्ठी के दूसरे सत्र में राजस्थान क्षेत्र कार्य प्रमुख महेन्द्र सिंह जी ने धौलपुर में किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा हमारे द्वारा एवं वर्तमान सरकारों द्वारा किए जा रहे प्रयास तभी फलीभूत होगे जब समाज दो कदम आगे आकर दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेंगे।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा भारत माता और श्रीराम भगवान के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रबुद्धजन गोष्ठी में धौलपुर एवं भरतपुर जिले के घुमंतू समाज के गाड़िया लुहार, नाथ सिकलीगर, बावरिया, कंजर, बेड़िया, सासी आदि जाति के प्रतिनिधी उपस्थित रहे। इस दौरान जिला संयोजक दीपक उपाध्याय ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की।