You are currently viewing घुमंतू जाति के बच्चों के लिए बने महाराणा प्रताप छात्रावास का लोकार्पण

घुमंतू जाति के बच्चों के लिए बने महाराणा प्रताप छात्रावास का लोकार्पण


शिक्षा से बदलेगा घुमंतू समाज का भविष्य
भरतपुर। घुमंतू जाति उत्थान न्यास के तत्वाधान में देश भर में चलाए जा रहेे कार्यो में से एक महत्वपूर्ण कार्य घुुमंतू जाति के शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराना है। जयपुर प्रांत की ओर से समुदाय के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का अथक प्रयास सफलता की और अग्रसर है। अखिल भारतीय घुमंतू जाति कार्य प्रमुख दुर्गादास जी के भरतपुर प्रवास के दौरान रणजीत नगर में घुमंतू विद्यार्थियों के लिए डॉ. हेड़गेवार स्मृति सेवा प्रन्यास द्वारा संचालित महाराणा प्रताप छात्रावास का विधिवत लोकार्पण कार्य सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रांत संघचालक महेन्द्र सिंह जी मग्गो, प्रांत प्रचारक बाबूलाल जी, घुमंतू प्रान्त टोली सदस्य वेदप्रकाश पटेल, विभाग संघचालक सहित प्रांत व जिले के दायित्वान कार्यकर्ता एवं समाज के बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply