आज घुमंतू जाति उत्थान न्यास की जयपुर प्रांत प्रकल्प प्रमुख की बैठक सेवा सदन में द्वि प्रांत प्रमुख मा.महेंद्र जी भाई साहब के सानिध्य में हुई जिसमें घुमंतू बस्ती में आदर्श संस्कार केन्द्र संचालित होने एवं जयपुर प्रांत के प्रत्येक बस्ती में संस्कार केन्द्र चले इसकी एवं अन्य कार्ययोजना तय हुई।



