*घुमन्तू जाति कल्याण हेतू 15 सूत्रीय मांग पत्र बजट समिति को सौंपा*
घुमन्तू जाति उत्थान न्यास की ओर से राजस्थान सरकार के बजट वर्ष 2025 – 26 में घुमन्तू जाति उत्थान की दृष्टि से 15 सूत्रीय कार्यो की सूची बजट पूर्व संवाद के अवसर पर सौंपी गई। सीएमओ में एनजीओ, सिविल सोसायटी एवं उपभोक्ता फोरम के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बजट पूर्व संवाद में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, वित्त एवं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी जी, शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर जी व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी उपस्थित रहे। बजट पूर्व संवाद में न्यास की ओर से जयपुर प्रान्त घुमन्तू कार्य संयोजक महेन्द्र सिंह जी राजावत, कोषाध्यक्ष नरेश जी भंसाली, जनाधिकार समिति से राकेश बिडावत ने घुमन्तू उत्थान के लिए सरकार के समक्ष 15 सूत्रीय मांग पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें घुमन्तू जाति छात्र – छात्राओं को संभाग व जिला स्तर पर छात्रावास, उच्च शिक्षा एवं प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग, घुमन्तू कला, इतिहास संरक्षण की दृष्टि से जयपुर में शोध एवं संवर्धन अनुसंधान केन्द्र सहित अन्य मांगें सरकार के समक्ष रखी।


