You are currently viewing घुमन्तू परिवार के लोगों के साथ सरकार का जनसंवाद                                                  सरकार की योजनाओं से वंचित परिवारों को मिलेगा लाभ

घुमन्तू परिवार के लोगों के साथ सरकार का जनसंवाद सरकार की योजनाओं से वंचित परिवारों को मिलेगा लाभ

घुमन्तू परिवार के लोगों के साथ सरकार का जनसंवाद
सरकार की योजनाओं से वंचित परिवारों को मिलेगा लाभ
भरतपुर। यूआईटी ऑडोटोरियम में घुमंतु जातियों के साथ जनसंवाद का कार्यक्रम रहा। इस दौरान पंचायती राज मंत्री श्रीमान मदन दिलावर ने उपस्थित जन समूह से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना।
मंत्री जी के साथ घुमंतू परिवार के लोगों की चर्चा सार्थक रही, इसका परिणाम आगामी समय में बहुत अच्छा रहेगा।
वार्ता के दौरान घुमंतू समाज की प्रमुख समस्याओं में मूलभूत सुविधाओं पर जोर दिया गया। जिसमें रोजगार , आवास, स्वच्छ पेयजल , सार्वजनिक शौचालयों , दस्तावेजीकरण अभियान में तेजी लाने पर चर्चा की गई साथ ही सरकार की योजनाओं के वंचित है उनको लाभ मिले इस विषय पर भी विशेष जोर दिया गया।
कार्यक्रम में जिला डीग और भरतपुर दोनों जिलों के 12 खंडो से 806 लोगों की उपस्थिति रही। सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत उत्साह से और मेहनत से कार्य किया। सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद और बधाई।