चिडावा जिले में घुमंतु जिला बैठक सम्पन्न, राज्य स्तर पर लगने वाले घुमंतु शिविरों की दी जानकारी
जयपुर। चिड़ावा जिले के जिवणी इन्टरनेशनल विधालय में घुमन्तू उत्थान न्यास के तत्वाधान में जिला बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रांत कार्यकारणी सदस्य देवाराम जी ने धुमंतु समाज बन्धुओं को सरकार की ओर से घुमंतु समाज के उत्थान की दृष्टि से आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी दी साथ ही शंकाओं का समाधान किया। बुहाना जिला घुमंतू कार्य संयोजक जगदीश सिंह जी ने 15 नवंमबर से 15 दिसंबर तक लगने वाले शिविर की जानकारी दी। इस दौरान घुमंतु समाज के बंधुओं को आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के लिए प्रेरित किया। सहजिला संयोजक दिपक जी सुरजगढ,नगर कार्य संयोजक भारत जी ,जशवंत जी सिंघाना, दिपकजी, जयसिंह लुहार, जसराजपुर नरेश जी नायक आदि गणमान्य लोग बैठक में उपस्थित रहे। घुमंतु समाज के उत्थान में कार्यरत न्यास की ओर से आयोजित जिला बैठक में लुहार, नायक, बंजारा, भोपा एवं रैबारी समाज के लगभग 160 लोग मौजूद रहे। बैठक की शुरूआत में जिला कार्य संयोजक के नेतृत्व में अतिथियों का सम्मान किया गया।