जयपुर महानगर में घुमंतू जाति समाज ने मनाई दिवाली, मॉ लक्ष्मी,गणेश सरस्वती की पूजा कर की सामूहिक आरती
जयपुर । घुमंतू जाति उत्थान, न्यास घुमंतू जाति समाज के सामाजिक जीवन को उन्नत बनाने की दिशा में अनवरत कार्य कर रहा है। भारत की आजादी के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली इन घुमंतू जाति के लोगों का जीवन बेहद ही कष्टकारी रहा। अंग्रेजों ने इन जातियों को जन्मजात अपराधी का दर्जा दे हमेशा के लिए अन्य समाज से अलग करने की कुत्सित चाल चली। नतीजन इनका सामाजिक विकास पूर्णतः अवरूद्ध हो गया। आजादी के बाद आई सरकारों ने भी इन जातियों को मुख्य धारा में लाने का कोई प्रयास नहीं किया। देश में करीब 15 करोड़ की जनसंख्या वाली इन जातियों का जीवन स्तर सुधारने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने दृड ईच्छा शक्ति से इन बस्तियों में शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार के प्रकल्पों की शुरूआत की गई । शनैः-शनैः कार्य का विस्तार होता रहा और आज घुमंतू जाति उत्थान, न्यास के रूप में समाज के उत्थान की दिशा अग्रसर है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के साथ धर्म और संस्कृति से जोड़ने की दृष्टि से घुुमंतू तीर्थ यात्रा के माध्यम से राष्ट्र के प्रति स्व के भाव को जागृत करने का काम किया जा रहा है।
सम्पूर्ण राजस्थान में न्यास की ओर से घुमंतू जाति बस्तियों में इस बार दिपावली पर्व हर्षोउल्लास के साथ बनाया गया। जयपुर महानगर में इस बार 34 से अधिक घुमंतू बस्तियों में बस्ती वासियों ने सामूहिक रूप से मां लक्ष्मी, गणेश जी और सरस्वती का पूजन किया। दीप जलाकर सामूहिक आरती की गई। इस अवसर पर बस्ती वासियों ने दीपावली पूजन सामग्री, ,खाद्य सामग्री, मिठाई, बच्चों को पटाखे -चॉकलेट का वितरण किया गया। घुमंतू जाति उत्थान न्यास के जयपुर महानगर संयोजक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि विद्याद्यर नगर, लोहमंडी बंजारा बस्ती, बत्तीस दुकान, आकेड़ा डूंगर की सपेरा बस्ती, विद्याद्यर नगर के परशुराम सर्किल, सेंट्रल स्पाइन की बस्तियों में आयोजित कार्यक्रमों में बस्तीवासियों के साथ समाज के अन्य लोग भी उपस्थित रहे। कई बस्तियों में पहली बार इतने उत्साह के साथ दीपावली मनाई गई।
उत्साह व उमंग से मनाई दिवाली
बस्तीवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था, बच्चों ने रंगीन आतिशबाजी की तो वहीं समाज की महिलाओं ने उत्साह के साथ दीप प्रज्जवन कर आपस में दिपोत्सव की राम- राम कर खुशियां बांटी। ज्योति नगर की वाल्मीकि बस्ती में दीपावली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया। बस्तियों में दीपावली पूजन सामग्री के साथ खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही गाडियां लुहार बस्ती के 21 परिवारों को भी सामग्री का वितरण किया तथा किशनलाल बंसीवाल ने सामाजिक समरसता विषया पर प्रबोधन किया। वहीं जगतपुरा में अक्षय पात्र मंदिर के सामने स्थित भोपा बस्ती में भक्तिभाव से पूजा-अर्चना के बाद खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।