घुमंतु जातियों का बहुत गौरवशाली इतिहास रहा है आज इन्हें स्वावलंबन के साथ सम्मान की भी जरूरत है। प्रदेश की सरकार घुमंतु जातियों के उत्थान के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रतिबद्ध है,यह विचार घुमंतू कार्य अध्ययन समूह की बैठक में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने व्यक्त किये। अखिल भारतीय घुमंतू कार्य के अध्ययन समूह की यह क्षेत्रीय बैठक दिनांक 28 एवं 29 जून को जयपुर में आयोजित की गई। बाईस गोदाम स्थित सेवा सदन में आयोजित इस बैठक में पूरे प्रदेश से आमंत्रित प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इन प्रतिभागियों में घुमंतु जातियों के इतिहास, कला एवं संस्कृति के अध्ययन में रुचि रखने वाले विद्यार्थी शोधार्थी एवं शिक्षाविद शामिल थे। दो दिवसीय इस बैठक में घुमंतु जातियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए इन समाजों के अध्ययन की पद्धति एवं प्रकृति के विषय में प्रशिक्षण एवं परिचर्चा हुई।
इस बैठक में राजस्थान के पूर्व क्षेत्रीय प्रचारक एवं अखिल भारतीय घुमंतू कार्य प्रमुख दुर्गादास ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बेरवा मुख्य अतिथि रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान विश्वविद्यालय की उपकुलपति डॉ.अल्पना कटेजा ने की। उद्योगपति एवं समाजसेवी ओमप्रकाश गर्ग कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे।



