मानवाधिकार दिवस पर एकत्र हुआ घुमन्तू समाज, आरक्षण में वर्गीकरण, वंचितों को आवासीय पट्टे जारी करने की उठी मांग
जयपुर। मानवाधिकार दिवस पर मंगलवार को जयपुर के विद्याधर नगर सेक्टर एक स्थित श्री गुरू गोरखनाथ आश्रम में घुमन्तू जनाधिकार समिति के बैनर तले समारोह का आयोजन किया गया। विद्याधर नगर, शास्त्रीनगर, मुरलीपुरा सहित जयपुर के विभिन्न स्थानों पर रह रहे घुमन्तू समाज के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में समाज की ओर से अपने मानवाधिकारों के संरक्षण सहित अनुसूचित जाति आरक्षण में वर्गीकरण की मांग को बुलंद किया। इस दौरान आवासीय पट्टों से वंचित घुमंतू समाज के लोगों को जल्दी ही शिविर लगाकर पट्टे जारी करने की मांग की। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने समाज उत्थान की दिशा में करने योग्य कार्यो पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य अशोक गुप्ता ने कहा समाज के लोग अपने बच्चों को पढ़ाएं। उन्होंने कहा जरूरी नहीं है कि अंग्रेजी माध्यम और बड़े प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले ही आगे बढ़ते हैं। प्रतिभाएं अभावग्रस्त क्षेत्रों से ही निकलती है, मेहनत करने वालों को आगे बढ़ने सेकोई रोक नहीं सकता। पूर्व विधायक जेपी चंदेलिया, महाधिवक्ता बसंत छाबा, मोक्षेश्वर महादेव मंदिर के महंत बसन्तानंद महाराज ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संयोजक राकेश बिदावत ने कहा कि घुमन्तू समाज को संविधान प्रदत्त आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा। सर्वोच्च न्यायालय ने आरक्षण में वर्गीकरण का जो निर्णय दिया है, उसे राज्य सरकार लागू करें ताकि वंचित समाज को आरक्षण का लाभ मिल सकें। सम्मेलन में संत- महात्माओं और समाज के प्रबुद्धजनों का मार्गदर्शन मिला। विमुक्त, घुमन्तू, अर्द्धघुमन्तू जनाधिकार समिति के राजस्थान क्षेत्र संयोजक रामकिशोर योगी, जयपुर प्रांत संयोजक जसराम गोस्वामी, प्रांत सदस्य अनुराग, एडवोकेट रामधन, एडवोकेट रामवतार योगी, राहुल लुहार, गोपाल गुजराती, हीरालाल लुहार, फौजा सिंह, सुंदर लुहार, बनवारी योगी, सुनील सांसी, दीपक सांसी, मननानाथ कालबेलिया, बाबु बावरी सहित अन्य बन्धु उपस्थित रहे।



