शिक्षा मंत्री ने विमुक्त घुमंतू अर्ध घुमंतू जनजातियों के लोगों की सुनी वेदना Iअधिकारियों को दिए निर्देश, घुमंतू जातियों का सर्वे कर बनाए दस्तावेज

कोटा। घुमंतू जाति उत्थान, न्यास के तत्वाधान में स्थानीय केडिए ऑडिटोरियम में विमुक्त घुमंतू, अर्ध घुमंतू जनजातियों के लोगों की जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जनसुनवाई की। करीब एक
घंटे तक लोगों से वार्ता करते हुए उनके दर्द को सुना और समझा। हजारों की संख्या में उपस्थित घुमंतू जाति के लोगों को संबोधित करते हुए दिलावर ने कहा स्वतंत्र भारत इनके योगदान का ऋ़णी है, स्वतंत्रता आंदोलन में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। राजस्थान सरकार इनकी समस्या के समाधान के लिए गंभीर है। उन्होंने परिचय पत्र के अभाव में योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर कहा यह दुखद है।

केडिए ऑडिटोरियम में विमुक्त घुमंतू, अर्ध घुमंतू जनजातियों के लोगों की  जनसुनवाई

Leave a Reply