घुमंतू समूह को आवास मुहैया कराएगी सरकार: मौर्य
संत मंडप में अखिल भारतीय घुमन्तू संत सम्मेलन
घुमंतू जाति के संत समागम में शामिल हुए प्रदेश के संत
जयपुर । महाकुंभनगर मेला क्षेत्र के सेक्टर 17 स्थित संत मंडप में रविवार को घुमंतू संत सम्मेलन घुमंतू संतों का समागम हुआ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, घर बार विहीन घुमंतू समूह के लिए सरकार आवास उपलब्ध कराएगी। संत पूरे समाज को राह दिखाते हैं। समता, ममता, समरसता व विश्वबंधुत्व का पाठ पढ़ाते हैं। सभी संत शास्वत मूल्यों के संस्थापक हैं। देश व समाज ऐसे संतों का हमेशा ऋणी रहेगा। इस अवसर पर सभी संतों को अंग वस्त्र और यथार्थ गीता देकर सम्मानित किया गया। आरएसएस के सरकार्यवाह रहे सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा, महाकुंभ में शामिल होना हम सब के लिए सौभाग्य और आनंद की बात है। अगली बार हम आएंगे या नहीं पता नहीं लेकिन बार-बार इस धरा पर जन्म मिले यही इच्छा है। मोक्ष का मार्ग यहीं से निकलता है। भारत के हिंदू समाज की अपनी पहचान है। उसकी वजह संत समाज है। मैं समझता हूं इस महाकुंभ में बड़े बड़े चित्र बनेंगे परंतु यह हमारा जो सामाजिक कुंभ है सबसे महत्वपूर्ण है।
अखिल भारतीय घुमंतू कार्य प्रमुख दुर्गादास ने बताया कि घुमंतू समाज के लिए संगठन के सदस्य कागज बनवाने में सहयोग करते हैं। उन्हे सरकार की योजनाओं का लाभ भी दिलाने का पूरा प्रयास होता है। उनकी बस्ती में जाकर बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए भी जरूरी कदम उठाए जाते हैं। संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन, क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रांत प्रचारक रमेश,प्रांत प्रचार प्रमुख मुरार त्रिपाठी, संत समागम के सर्वव्यवस्था प्रमुख दिव्याकांत शुक्ल, स्वामी विशेकानंद, कैलाश नाथ महाराज, ठाकुरनाथ महाराज, हल्कू महाराज आदि मौजूद रहे।





Good https://lc.cx/xjXBQT
Awesome https://is.gd/N1ikS2
Very good https://is.gd/N1ikS2
Very good https://is.gd/N1ikS2
Good https://is.gd/N1ikS2
Good https://is.gd/N1ikS2
Good https://is.gd/N1ikS2
Awesome https://is.gd/N1ikS2
Good https://is.gd/N1ikS2
Awesome https://is.gd/N1ikS2