You are currently viewing जयपुर प्रान्त घुमन्तू विधि प्रकल्प की बैठक सम्पन्न                                        घुमन्तूओं को मिली अधिकारों की जानकारी

जयपुर प्रान्त घुमन्तू विधि प्रकल्प की बैठक सम्पन्न घुमन्तूओं को मिली अधिकारों की जानकारी


जयपुर। घुमन्तू जाति उत्थान न्यास विधि प्रकल्प की बैठक 14 सितम्बर 2025 को जयपुर के वैशाली नगर स्थित भाभा पब्लिक स्कूल सभागार में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत आईपीएस डीडी सिंह ने की। जबकि राजस्थान हाईकोर्ट के माननीय एएजी बंसत छावा और माननीय जीएस गिल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। तीन सत्रों में सम्पन्न हुई के प्रथम सत्र में दीप प्रज्जवलन, अतिथि सम्मान एवं परिचय के साथ प्रस्तावना प्रान्त संयोजक महेन्द्र सिंह राजावत द्वारा रखी गई।
घुमन्तू समाज के लोगों को संबोधित करते हुए माननीय एएजी बंसत जी छावा ने घुमन्तू जातियों के इतिहास की जानकारी दी। द्वितीय सत्र में माननीय एएजी जीएस गिल जी द्वारा घुमन्तू जातियों के लिए कानूनी सुरक्षा के अधिकारों से अवगत कराया। सत्रानुसार हुई बैठकों के बाद क्षेत्र घुमन्तू कार्य प्रमुख महेन्द्र सिंह जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रान्त घुमन्तू विधि प्रकल्प संयोजक देवेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया बैठक में अधिवक्ताओं एवं प्रान्त व जिलों के दायित्वान कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।