जयपुर। घुमंतू जाति उत्थान न्यास सांगानेर महानगर द्वारा घुमन्तू बस्तियों में संचालित बाल संस्कार केन्द्रों पर जर्सी वितरण का कार्य किया गया। सोमवार दिनांक 17.11.25 को सायं 4ः00 बजे घुमन्तू बस्ती भैरू सर्किल, सायं 5ः00 बजे प्रताप नगर सैक्टर 16 स्थित बंजारा बस्ती और सायं 5ः30 बजे सीतापुरा की बंजारा बस्ती में चल रहे बाल संस्कार केन्द्रों पर अध्ययनरत बालक-बालिकाओं को गर्म जर्सी दी गई। इस अवसर पर जयपुर प्रांत घुमंतू कार्य संयोजक श्री महेन्द्र सिंह जी राजावत , विभाग संघचालक डॉ. रामकरण जी, सह विभाग संघ चालक दुष्ट दमन सिंह जी एवं समाज सेवी श्री राजाराम जी गुर्जर का सानिध्य प्राप्त हुआ। साथ ही सांगानेर महानगर घुमन्तू कार्य संयोजक महेश कुमार वर्मा, बाल संस्कार केंद्र संयोजक बिजेन्द्र कुमार जी शर्मा,नगर संयोजक प्रताप नगर श्री प्रहलाद सिंह जी, नगर संयोजक श्योपुर श्री रमाकांत जी, नगर संयोजक सीतापुरा श्री ब्रम्हा शर्मा जी भी उपस्थित रहे।



