You are currently viewing घुमन्तू जाति उत्थान न्यास जयपुर महानगर चिकित्सा कैम्प का आयोजन

घुमन्तू जाति उत्थान न्यास जयपुर महानगर चिकित्सा कैम्प का आयोजन

घुमंतू उत्थान न्यास के तत्वावधान में निम्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा
घुमंतू समाज के लिए
जयपुर में रह रहे घुमंतू बस्तियों के लोगों को निशुल्क जांच एवं चिकित्सा मुहैया करवाई गई
इस शिविर में जयपुर की घुमंतू बस्तियों से लोगों को बस द्वार लाकर उनका इलाज किया गया कार्यक्रम को राजस्थान के क्षेत्रीय प्रचारक भाई साहब निम्बाराम जी ने सम्बोधित कर कहा कि
घुमंतू समाज को भी सभी समाजो की तरह मुख्यधारा में शामिल करना चाहिए
निम्बाराम जी ने
सभी समाज प्रमुखों से अपील की कि इन्हें भी इनके मौलिक अधिकार मिलने चाहिए और इसमें आप सब को भागीदारी निभानी चाहिए
राजस्थान क्षेत्र के घुमंतू प्रमुख महावीर जी भाई साहब ने घुमंतू समाज के गौरवशाली इतिहास को बताया
घुमंतू बच्चों ने बाबा रामदेव के गीत को गाकर सुनाया जिसे सुनकर सभी लोग अमिभुत हो गये
ये सभी बच्चे घुमंतू उत्थान न्यास द्वारा संचालित प्रकल्पों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं

Leave a Reply